वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने अपने सम्बद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) का डाटा 30 जनवरी तक अपलोड करना सुनिश्चित करें। कार्यवाहक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालयों को aishe.gov.in पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के बाद प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।
दीप्ति मिश्रा ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय-सीमा का पालन न करने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन महाविद्यालयों का परीक्षाफल घोषित नहीं किया जाएगा और उनकी मान्यता या सम्बद्धता स्थायी रूप से समाप्त करने की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
दीप्ति मिश्रा ने बताया कि डाटा अपलोड न करने वाले महाविद्यालयों का विश्वविद्यालय से जुड़ा कोई भी कार्य आगे संपादित नहीं किया जाएगा। इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों को 30 जनवरी को शाम 5 बजे तक हर हाल में डाटा अपलोड करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह कदम उच्च शिक्षा के आंकड़ों को व्यवस्थित करने और उनकी सटीकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
