नई दिल्ली। वोडाफोन ग्रुप ने अपनी हिस्सेदारी गिरवी रखकर लिया गया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज पूरी तरह चुका दिया है। यूके स्थित HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी को बकाया राशि का भुगतान करने के बाद वोडाफोन आइडिया (VIL) के 1,572 करोड़ से अधिक शेयरों को रिलीज कर दिया गया। ये शेयर कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का 22.56% हैं।
वोडाफोन ग्रुप ने यह कर्ज मॉरीशस और भारत में स्थित संस्थाओं से लिया था। 27 दिसंबर, 2024 को कर्ज अदायगी के बाद HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी ने वोडाफोन ग्रुप की गिरवी रखी हिस्सेदारी को मुक्त कर दिया। इस प्रक्रिया से वोडाफोन ग्रुप के प्रमोटर शेयरधारकों का अप्रत्यक्ष नियंत्रण समाप्त हो गया।
रिलीज किए गए शेयरों की कुल कीमत लगभग 11,649 करोड़ रुपये है, जो वोडाफोन आइडिया के शुक्रवार के बंद भाव 7.41 रुपये प्रति शेयर पर आधारित है। वोडाफोन ग्रुप वर्तमान में VIL में 22.56% हिस्सेदारी रखता है, जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 14.76% और भारतीय सरकार की हिस्सेदारी 23.15% है। वोडाफोन ग्रुप द्वारा कर्ज चुकाने की खबर का सोमवार को VIL के शेयरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न केवल कंपनी के वित्तीय स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे निवेशकों का विश्वास भी बढ़ेगा।
वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 7.41 रुपये पर बंद हुआ, जबकि कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 52,066 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर न्यूनतम 6.61 रुपये और उच्चतम 19.18 रुपये तक पहुंचा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कर्ज चुकाने से वोडाफोन आइडिया पर कर्ज का बोझ कम होगा और यह कंपनी को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस खबर के बाद निवेशकों के उत्साह और शेयरों की मांग में वृद्धि की संभावना है।