नई दिल्ली I वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान सांसद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल मेज पर पटक दी, जिससे उनकी उंगली घायल हो गई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कल्याण बनर्जी और रिटायर्ड जस्टिस गांगुली के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर बनर्जी ने कांच की बोतल को इतनी जोर से मेज पर पटका कि उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया और उनके हाथ में चार टांके लगे।
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने किसी तरह स्थिति को संभाला। इस घटना के बाद कल्याण बनर्जी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा दोबारा बैठक कक्ष में लाया गया। बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। कल्याण बनर्जी ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन बैठक में पहले ही तीन बार चर्चा हो चुकी थी, जिस पर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ और अंततः कल्याण बनर्जी ने टूटे हुए बोतल को चेयरमैन की ओर फेंक दिया। इस घटना के कारण बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।