World Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत का परचम, गुजरात और आंध्र प्रदेश ने बनाए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली I पूरे देश में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day) धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भारत ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात और उनके गृह नगर वडनगर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया। यहां शर्मिष्ठा झील के किनारे 2,121 प्रतिभागियों ने एक साथ 2 मिनट 9 सेकेंड तक भुजंगासन करके रिकॉर्ड बनाया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक रिचर्ड स्टनिंग ने बताया कि शनिवार को World Yoga Day के अवसर पर योग में कोबरा मुद्रा (भुजंगासन) करने वाले सबसे अधिक लोगों का रिकॉर्ड बनाया गया है। इस रिकॉर्ड के लिए न्यूनतम 250 प्रतिभागियों को एक मिनट के लिए इस मुद्रा में रहना था, जबकि 2,184 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 2,121 प्रतिभागियों ने इस योगासन को 2 मिनट 9 सेकेंड तक किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि वडनगर जैसे ऐतिहासिक स्थल पर इस अद्भुत रिकॉर्ड के जरिए देश ने फिर से योग की महान परंपरा को विश्व मंच पर स्थापित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि योग सभी के लिए है, जो भारतीय ऋषियों का उपहार है।

वहीं, आंध्र प्रदेश ने भी दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। राज्य में एक साथ तीन लाख लोगों ने योग करके नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया, जबकि 2,000 आदिवासी छात्रों ने एक साथ 108 मिनट में 108 सूर्य नमस्कार करके एक अन्य रिकॉर्ड बनाया।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आज योग केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य और कल्याण का प्रतीक बन चुका है।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day) पर योगाभ्यास किया, जबकि बनासकांठा जिले के अंबाजी मंदिर में योग के साथ-साथ गरबा का अद्भुत प्रदर्शन भी हुआ।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *