Movie prime

World Yoga Day: काशी में विश्व योग दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री-अधिकारियों संग लाखों ने किया योगाभ्यास

 
World Yoga Day: काशी में विश्व योग दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री-अधिकारियों संग लाखों ने किया योगाभ्यास
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day) पर शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर, नमो घाट, अस्सी घाट सहित काशी के अन्य घाटों पर लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी योग में शामिल हुए।

महिलाओं ने भी इस (World Yoga Day) कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अस्सी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने काशीवासियों के साथ योग किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र-छात्राओं, डॉक्टरों, इग्नू सेंटर के कर्मचारियों व अन्य स्टाफ ने भारत अध्ययन केंद्र भवन के नीचे योग सत्र में भाग लिया।

योग के महत्व पर बोलते हुए मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “महर्षि पतंजलि ने करीब 3,000 साल पहले योग सूत्र दिया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर पहुंचाया। आज 192 देश इस परंपरा से जुड़े हैं, जो भारतीय परंपरा की बड़ी जीत है।”

काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित योग सत्र के दौरान ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ की वैश्विक थीम पर आदियोगी श्री विश्वेश्वर के धाम में दिव्य योगाभ्यास हुआ।

इसके अलावा, शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार में धन्वंतरि कर्मयोग ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित योग सत्र में लगभग 1200 बंदियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र, उप जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, प्रशिक्षु उपकारापाल विवेक प्रकाश, कुमारी सिमरन समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण इस अवसर पर मौजूद रहे।

World Yoga Day कार्यक्रम में प्रातः 7 बजे से 8:15 बजे तक सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, नाड़ी शोधन, ताड़ासन, भुजंगासन, मत्स्यासन, शशांकासन, श्वानासन, मर्कटासन जैसे अनेक आसनों का विधिपूर्वक अभ्यास कराया गया।

काशी में World Yoga Day के इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर से भारत की प्राचीन योग परंपरा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा है।