वाराणसी। अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत फूलपुर पुलिस ने जिला बदर घोषित अभियुक्त जयप्रकाश देववंशी को गिरफ्तार किया है। जयप्रकाश थाना सारनाथ में दर्ज कई मुकदमों से जुड़ा हुआ था और न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए वाराणसी जिले की सीमा में रह रहा था।
मुखबिर की सूचना पर फूलपुर पुलिस ने मंगारी के पास से 32 वर्षीय जयप्रकाश देववंशी को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2025 को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेशानुसार अभियुक्त को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया था। इसके बावजूद वह वाराणसी में ही रह रहा था, जिसके चलते उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0- 30/2025, धारा 10, उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम के तहत थाना फूलपुर, गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रोहित कुमार,राम सिंह यादव,सूरज कुमार चौरसिया,राजेश कुमार,पुष्पेंद्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।