Movie prime

DM ने ईवीएम वेयरहाउस का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

 
DM ने ईवीएम वेयरहाउस का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त आदेश
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार (DM) ने शनिवार को तहसील सदर स्थित नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान DM ने सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, वेयरहाउस की फिजिकल सुरक्षा और ईवीएम मशीनों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं नियमित रूप से संचालित होनी चाहिए।

DM ने ईवीएम वेयरहाउस का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

DM ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि वेयरहाउस में साफ-सफाई नियमित रूप से हो, सभी सुरक्षा उपकरण चालू अवस्था में रहें, और ईवीएम मशीनों का रखरखाव मानक के अनुसार किया जाए। निरीक्षण उपरांत वेयरहाउस को पुनः सील कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अपना दल (एस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अतिरिक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी सदर और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

DM ने ईवीएम वेयरहाउस का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

DM ने कहा कि लोकतंत्र की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम की सुरक्षा और निगरानी बेहद आवश्यक है। ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से होते रहेंगे ताकि जनता का भरोसा निर्वाचन प्रक्रिया पर बना रहे।