Road Accident: लखनऊ में चलती डबल डेकर बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर सुबह करीब 4:40 बजे एक डबल डेकर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई यात्री झुलस गए और कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बताया जा रहा है कि यह डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी, जिसमें करीब 120 यात्री सवार थे। ज्यादातर यात्री मजदूर और उनके परिजन थे। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री बस में सोए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने किसी तरह बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां और फायरकर्मी घंटों मशक्कत करते रहे। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस पूरी तरह राख हो चुकी थी।

मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। अभी भी कई यात्री अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बचे यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *