Suicide: बेटे की मौत का गम सह न सकी मां, ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

वाराणसी I वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव के पास रिंग रोड पर बीती रात संदिग्ध हालात में एक युवक बुलेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

जानकारी के अनुसार, लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह (27) पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह बीती रात करीब 10 बजे बुलेट मोटरसाइकिल से परमपुर रिंग रोड की तरफ जा रहा था। रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर वह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई की एंबुलेंस से उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही विनय की मां समलावती देवी (56) सदमे में आ गईं। गहरे गम में डूबी मां ने भोर में करीब 5 बजे लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास ट्रेन से कटकर Suicide कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

विनय के पिता अनिल सिंह की 6 महीने पहले लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। गहरे गम में डूबी मां ने भी Suicide कर ली I विनय चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। चारों बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई थी। अब परिवार में उसका बड़ा भाई विक्की ही अकेला बचा है।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विनय किसी निजी डॉक्टर के यहां प्रैक्टिस करता था। ग्रामीणों का कहना था कि मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठेगी, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *